सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि तीसरे बजट में प्रदेश को बहुत कुछ खास मिलने वाला है. पहले और दूसरे बजट में नई योजनाएं शुरू की गई थीं.
कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री और सीएम जयराम ठाकुर.
सुरजीत ठाकुर 25 फरवरी 2019
शिमला. हिमाचल विधानसभा (Himachal Assembly) का बजट सत्र (Budget Session) 25 फरवरी को शुरू हो रहा है. 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. 1 अप्रैल तक चलने वाले सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होंगी. बजट सत्र को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष रणनीति बनाने में जुटा है. वहीं, सत्र से पहले ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने सरकार (Government) पर तीखा हमला बोला था, जिसका सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने तीखा पलटवार किया है.
सदन में आएं, ठोक बजाकर मिलेगा जवाब–सीएम
न्यूज-18 के साथ बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को चुनौती दी है कि वह सदन में आएं, उनकी हर बात का जवाब दिया जाएगा. माकूल जवाब दिया जाएगा और ठोक बजाकर जवाब देंगे. जो मुद्दे उठाने हैं, उसकी छूट है और जवाब देना हमारा अधिकार है. सरकार सुनिश्चित करेगी कि विपक्ष के हर सवाल और चर्चा का जवाब दिया जाए. सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष का नसीहत दी है कि राजनीतिक मकसद की पूर्ति के लिए सवाल पूछे गए तो विपक्ष को भी जवाब को के लिए तैयार रहना होगा, काम एक तरफा नहीं चलेगा.
विपक्ष के शब्दों पर आपत्ति
सीएम जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष की ओर से लगाए जाने वाले आरोपों के दौरान किए जाने वाले शब्द चयन पर आपत्ति भी जताई है. हाल ही में नेता प्रतिपक्ष ने शराब सस्ती करने के मामले पर कहा था कि सरकार ने हिमाचल को थाईलैंड बना दिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वे जिन शब्दों का चयन करते हैं, उसकी सारी डिटेल हमारे पास हैं. उनके पास अगर तथ्य हैं तो सामने लेकर आएं और अगर तथ्य नहीं है तो मेहरबानी करके न बोलें.