पांगी में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई अनाथ नाबालिगा ने दिया बच्चे को जन्म, 2 आरोपी गिरफ्तार
जनजातीय क्षेत्र पांगी से एक घटना सामने आई है, जिसने सरकार के ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के दर्जे पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां स्थित किलाड़ के एक अनाथ आश्रम में रहने वाली 15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है। मामला एक साल पुराना है, लेकिन इसका खुलासा हाल ही में हुआ, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिगा के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। जब गांव में यह बात फैलने लगी तो कुछ ग्रामीणों ने नाबालिग को आरोपी के घर पहुंचा दिया। मामला बढ़ता देख, आरोपी नाबालिगा को लेकर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ चला गया। वहां 18 मार्च को नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद आरोपी ने उस नवजात बच्चे को किश्तवाड़ में ही किसी और को सौंप दिया और खुद वापस पांगी लौट आया। उसे लगा कि मामला अब दब गया है।
वहीं कुछ महीने बाद पीड़िता ने भी जम्मू के गुलाबगढ़ में शाम लाल नामक व्यक्ति से शादी कर ली। भरमौर-पांगी के विधायक डा. जनक राज हाल ही में पांगी के दौरे पर गए। इस दौरान रेई गांव के वासियों ने विधायक को इस पूरी घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए विधायक ने तुरंत मुख्यमंत्री समेत सभी आला अधिकारियों को इससे अवगत कराया और बुधवार को इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में भी जोर-शोर से उठाया।