टूट रही गोविंदा-सुनीता की शादी? एक्टर के मैनेजर ने बताया सच
बॉलीवुड के चर्चित कपल, गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की 38 साल पुरानी शादी को लेकर तलाक की खबरें तेज हो रही हैं। सोशल मीडिया पर ये अफवाहें इस कदर फैल गई हैं कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता ने गोविंदा के खिलाफ कोर्ट में दोषारोप लिखित याचिका दाखिल की है।
Manager ने लगाया ख़त्म करने वाला बयान
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इन सभी रिपोर्ट्स को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि ये मामला “पुराना समाचार” है—उन्होंने साफ कहा, “किसी मुर्ख ने मीडिया में अफवाह फैलाने के लिए इसे फिर से उठा लिया है।” मैनेजर ने आगे बताया कि मामला शुरुआती चरणों में ही सुलझा लिया गया था और हालात अब सामान्य हैं। उन्होंने आशा जताई कि बहुत शीघ्र “अच्छी खबर” सुनने को मिलेगी।
Manager का कड़ा बयान: “वो किसी पर हाथ नहीं उठा सकते”
अटकलों में यह भी कहा गया कि सुनीता ने गोविंदा पर ‘क्रूरता’ के आरोप लगाए हैं। इस पर मैनेजर ने बेहद कड़ा रुख अपनाया और कहा:
“गोविंदा जैसा इंसान किसी पर हाथ नहीं उठा सकता, चिल्ला नहीं सकता — फिर यह क्रूरता के आरोप कहां से आ रहे हैं?”
उन्होंने यह भी बताया कि ये मुद्दे पुराने हैं, पर दोनों अभी भी साथ हैं और बच्चों पर ध्यान दे रहे हैं।
परिवार और करीबी मित्रों का रुख
एक करीबी दोस्त ने भी तलाक की चर्चाओं को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि हर शादी में उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन इनके बीच स्थायी विभाजन की संभावना नहीं है।
गोविंदा ने सार्वजनिक रूप से हाल ही में मीडिया से मुलाकात की, जहां उन्होंने प्रसन्न मुद्रा में उड़ते हुए किस दिए, जिससे लग रहा था कि वे तनाव से दूर, आराम की स्थिति में हैं।
Govinda Airport Look: गोविंदा हमेशा कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं कि फिर हर कोई उनकी बात करने लगता है। इस बार भी एक्टर ने एयरपोर्ट पर सिटी मारकर स्टाइल दिखाया। तो भी उनके वीडियोज वायरल हो गए। पर वीडियो देखने के बाद लोग उनके तलाक की बातें करते दिख रहे हैं।
बॉलीवुड के हीरो नंबर- 1 गोविंदा और उनकी बीवी सुनीता आहूजा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। एक बार फिर दोनों के तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं। हालांकि, कपल की तरफ से अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं रखी गई है। पर इन्हीं खबरों के बीच गोविंदा को एयरपोर्ट पर स्टाइल दिखाते हुए देखा गया। कभी उन्होंने पोज दिए, तो कभी सिटी मारते दिखे। लेकिन लुक छोड़ हर कोई उनके तलाक की बात करने लगा।
गोविंदा के स्टाइल की बात करें तो वो वाइट जैकेट और पैंट पहनकर टशन मारते दिखे। साथ ही स्वैग दिखाने के लिए एक्टर ने आंखों पर काला चश्मा भी लगाया। जिसे देखने के बार लोग उनके मजे लेने गए। (फोटो साभार: योगेन शाह)
बाकी सारे सितारे क्या पहन रहे हैं, गोविंदा को कभी भी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो हमेशा अपना खुद का यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट दिखाते हैं। इस बार भी एक्टर ने ऑल वाइट कपड़ों में क्लासी और दमदार रूप दिखाया। और, फिर जेब में हाथ डालकर स्वैग दिखाने लगे। गोविंदा के इस डैशिंग लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप भी कूल लग सकते हैं।