
नेशन न्यूज,चंडीगढ़ । आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन की पिहोवा यूनिट ने आज 33 केवी पिहोवा में उपमंडल कार्यालय में आठवें वेतन को लागू करवाने के लिए सब यूनिट शहरी प्रधान मुकेश गोस्वामी की अध्यक्षता में गेट मीटिंग ही जिसका संचालन सब यूनिट सचिव ग्रामीण महिंद्र वर्मा ने किया । यूनिट सचिव गुरचरण संधु ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर घोषणा के सात महीने बाद भी आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन न करने के खिलाफ 29 अगस्त,2025 को सभी विभागों में विरोध गेट मीटिंग एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था
ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन ने उक्त फैसले के तहत आज 29 अगस्त को राज्य भर में सभी सब डिवीजनों में विरोध गेट मीटिंग एवं प्रदर्शन करने का फैसला केंद्रीय कमेटी ने लिया था । जैसा कि आपको मालूम है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने राजनीतिक लाभ उठाने के लिए 16 जनवरी,2025 को आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन करने की घोषणा की थी। यह भी आश्वासन दिया था कि वेतन आयोग की सिफारिशों को पहली जनवरी,2026 से लागू कर दिया जाएगा। लेकिन अब तक वेतन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए सरकार जानबूझकर मामले को लटका रही है। सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होना लाजिमी हैं।
यूनिट सचिव संधु ने कहा कि आठवां वेतन आयोग जल्दी गठित हो , पुरानी पैशन बहाल हो, सामान काम समान वेतन लागू हो, अनियमित कर्मचारी नियमित हो आदि मांगें जल्दी लागू हो ।इस मौके पर यूनिट प्रधान जोगिंद सिंह, दीपक कुमार, वरुण गुप्ता, दिनेश कुमार, अनिल कुमार , सुरेंद्र सिंह, मोसम, बलवान, अमित, विजय सिंह, वरुण गुप्ता, बिंदु, विजय, प्रमोद आदि कर्मचारी उपस्थित थे ।