200 करोड़ रुपए से हटेंगी चट्टानें-मलबा, चंडीगढ़-मनाली हाई-वे 20 तक होगा बहाल, केंद्र फिर से बनाएगा फोरलेन
200 करोड़ रुपए से हटेंगी चट्टानें-मलबा, चंडीगढ़-मनाली हाई-वे 20 तक होगा बहाल, केंद्र फिर से बनाएगा फोरलेन
चंडीगढ़-मनाली हाई-वे की बरसात में बदहाल हुई तस्वीर में 200 करोड़ का रंग भर कर एक बार फिर से वाहनों के लिए चकाचक किया जाएगा। यह सब 20 सितंबर से पहले होगा। केंद्र सरकार फिर से फोरलेन बनाने की ओर बढ़ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ केंद्रीय परिवहन एवं सडक़ राज्य मंत्री अजय टम्टा ने जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ नेशनल हाई-वे अथॉरिटी के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ साथ रहे। लोगों की शिकायतों और मांगों के अनुरूप कार्य करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया। उन्होंने सराज के बालीचौकी का भी दौरा किया और यहां राष्ट्रीय उच्च मार्ग-305 की जगह-जगह खस्ताहालत को बारीकी से जांचा और तुरंत प्रभाव से राज्य लोक निर्माण विभाग को एनएच दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने माणी गांव का भी दौरा किया और यहां मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड थाची को जल्द बहाल करने और यहां तुरंत वैल्ली ब्रिज बनाने के निर्देश देकर प्राकलन भेजने को कहा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्य मंत्री अजय टम्टा का यहां आने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके इस दौरे से रेस्टोरेशन वर्क में तेजी आएगी।