तबाही के साथ जान लेने पर उतरी बरसात : मंडी में घर जमींदोज, बुजुर्ग दबी, बच्ची ने लगाई छलांग
तबाही के साथ जान लेने पर उतरी बरसात : मंडी में घर जमींदोज, बुजुर्ग दबी, बच्ची ने लगाई छलांग
मंडी जिला में भारी बारिश का कहर जारी है, जिसके चलते बारिश के साथ-साथ जहां भू-स्खलन के कारण मार्ग बंद हो रहे हैं। भूमि धंसने से मकानों को खतरा बरकरार है। इसी कड़ी में जिला के ग्राम पंचायत जुकैण के मतेहड़ी गांव में रविवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बलबीर के पुराने मकान का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय कमरे में बुजुर्ग महिला सो रही थीं, जो मलबे की चपेट में आ गई। हादसे के समय मकान के ऊपरी हिस्से में एक छोटी बच्ची पढ़ाई कर रही थी। जैसे ही मकान का हिस्सा गिरा, बच्ची ने सूझबूझ दिखाते हुए नीचे छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली।
प्रदेश में मानसून सीजन में अब तक 409 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में बरसात के इस मौसम में अभी तक 409 लोगों की मौत हो चुकी है। हर दिन चार से पांच लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हालांकि यह विभिन्न कारणों से मौत है। इसमें एक्सीडेंट भी शामिल हैं, लेकिन यह अभी तक का बड़ा आंकड़ा सामने आया है। इसके अलावा नुकसान की बात करे, तो राज्य को 454 करोड़ का नुकसान हो चुका है और नुकसान का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भी राज्यों के कई जिलों में बारिश हुई है। नालें और नदियां भी उफान पर है। इससे लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है,