हिमाचल की धरोहर और लोक परंपराओं से जुड़ा सायर उत्सव इस वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है
कांगड़ा की संस्कृति और परंपरा-
हिमाचल की धरोहर और लोक परंपराओं से जुड़ा सायर उत्सव इस वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है..I
पतरोड़े,भटूरू,खीर,गुलगुले,चिलड़ू जैसे लजीज व्यंजन बनाए जाते हैं और आपसी भाईचारे के प्रतीक स्वरूप रिश्तेदारों व पड़ोसियों के बीच बांटे जाते हैं..I*
यह पर्व न केवल फसलों के पकने और नए मौसम के स्वागत का प्रतीक है,बल्कि सैरी माता की पूजा और भगवान का धन्यवाद करने का अवसर भी है..I 🌾🍂
आईए,इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर समृद्धि, खुशहाली और अच्छी फसल की कामना करें..I
🔖
#सायर उत्सव की हरजिन्दर ठाकुर की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🏝