सुंदरनगर में भारी बारिश से तबाही, मलबे में दब जाने से 3 लोगों की मौत
सुंदरनगर में भारी बारिश से तबाही, मलबे में दब जाने से 3 लोगों की मौत
सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बोई में बीती रात भारी बारिश ने कहर बरपाया। गांव ब्रैगाटा निवासी खूबचंद पुत्र धनीराम का मकान मलबे की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घर में मौजूद तीन लोग मलबे तले दब गए। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कार्य कर तीनों शव मलबे से बरामद किए गए। मृतकों की पहचान कमला देवी (34), उसकी बेटी विष्म (8) और मां टांगो देवी (64) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कमला देवी की शादी जरल पंचायत के कांडी गांव में हुई थी। ग्रामवासियों में इस दर्दनाक हादसे से गहरा शोक व्याप्त है। प्रशासन ने राहत और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।