6 जिलों में भारी बारिश का रहेगा यैलो अलरट4500 करोड़ से अधिक का नुक्सान
6 जिलों में भारी बारिश का रहेगा यैलो अलरट
4500 करोड़ से अधिक का नुक्सान
राज्य में मानसून की गति थम नहीं रही है। मंगलवार को भी 6 जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में एक-दो स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। सोमवार को भी 10 जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन बावजूद इसके कुछ स्थानों पर हल्की फुल्की वर्षा हुई है। शिमला में बारिश व धुंध का मौसम बना रहा और यहां 2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। सुंदरनगर में 0.8, धर्मशाला में 3, कांगड़ा में 0.2, जुब्बड़हट्टी में 3, धौलाकुंआ में 0.5, बजौरा में 1.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
सुंदरनगर, कांगड़ा, जोत व पालमपुर में मेघगर्जन और रिकांगपिओ में 44 व सेओबाग में 39 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। जबकि रविवार रात्रि को शिमला में 0.5, सुंदरनगर में 11.4, धर्मशाला में 6.5, ऊना में 3.8, नाहन में 3.2, पालमपुर में 48, कांगड़ा में 34, मंडी में 27.5, बिलासपुर में 2.5, जुब्बड़हट्टी में 4.4, कुफरी में 3, नारकंडा में 4.5, धौलाकुंआ में 1, कसौली में 5, पांवटा साहिब में 1.8, सराहन में 18.5, बजौरा में 4 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
3 एन.एच. व 490 संपर्क मार्ग बंद, 352 ट्रांसफार्मर व 163 पेयजल योजनाएं ठप्प
राज्य में मानसून से दुश्वारियां लगातार जारी हैं। सोमवार को 108 संपर्क मार्ग यातायात के लिए बहाल किए जाने के बावजूद भी शाम तक 3 एन.एच. व 490 संपर्क मार्ग अवरूद्ध चल रहे हैं। जिला कुल्लू में एन.एच.03 व एन.एच.305, जबकि ऊना