द्रंग में खड्ड पार करते बहे दो लोग, महर्षि थट्टा के दरबार में पूजा के लिए जाते वक्त पेश आया हादसा
द्रंग में खड्ड पार करते बहे दो लोग, महर्षि थट्टा के दरबार में पूजा के लिए जाते वक्त पेश आया हादसा
द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बदार की शिवा खड्ड में दो लोगों की दुखद मौत से समुची बदार घाटी सायर पर्व के दिन शोक में डूब गई। बताया जा रहा है कि मनोहर लाल और प्रेम सिंह ग्रामीणों के साथ अपने ईष्ट देवता महर्षि थट्टा के दरबार में पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे। रास्ते में शिवा खड्ड पार करती बार एक हादसे में दोनों की मौत हो गई। जब सभी लोग खड्ड पार कर रहे थे तो अचानक मनोहर लाल का पांव फिसला और वह पानी में गिर गया। उसे बचाने के लिए जैसे ही प्रेम सिंह आगे आया, तो वह भी तेज बहाव में बह गया।
इस पर मनोहर लाल के 22 वर्षीय बेटे भवानी ने अन्य लोगों को सूचित किया। स्थानीय लोगों ने पहले प्रेम सिंह का शव घटना स्थल से 150 मीटर की दूरी पर बाहर निकाला, जबकि चार घंटे बाद घटनास्थल से मात्र 100 मीटर दूरी पर ही चट्टानों के बीच फंसे दूसरे शव को भी ढूंढ लिया गया। पुलिस चौकी प्रभारी पंडोह अनिल कटोच ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जायेंगे। वहीं, तहसीलदार सदर प्रिंस धीमान ने कहा कि दोनों पीडि़त परिवारों को 25-25 हजार रुपए बतौर फौरी राहत दी गई है।