राहुल के बयान पर EC का जवाब, वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता, निराधार हैं आरोप
राहुल के बयान पर EC का जवाब, वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता, निराधार हैं आरोप
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर लगाए गए वोट चोरों को संरक्षण देने के आरोप पर चुनाव आयोग की प्रक्रिया सामने आई है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बयान जारी करते हुए राहुल गांधी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराक्षार और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। आयोग ने कहा कि किसी भी वोट को ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता। आम जनता ऐसा नहीं कर सकती, जैसा कि राहुल गांधी ने समझा है। चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि वोट डिलीट करने से पहले प्रभावित व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाता है। साल 2023 में अलंद विधानसभा क्षेत्र में वोट डिलीट करने की कुछ नाकाम कोशिशें हुई थीं। इस मामले में चुनाव आयोग ने खुद FIR दर्ज कराई थी।
बता दें कि राहुल गांधी ने आज प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया है कि कांग्रेस को वोट देने वाले मतदाताओं के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से जा रहे हैं और यह काम स्वचलित, विकेंद्रीकृत तथा बहुत रणनीतिक रूप से पूरे देश में किया जा रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर देश के लोकतंत्र को तबाह करने वाले लोगों को बचाने का आरोप लगाया और कहा कि जब शिकायत की जाती है तो उसकी कोई सुनवाई नहीं होती। इससे साफ है कि ज्ञानेश कुमार आरोपियों को बचा रहे हैं और वोट चोरी की कार्रवाई को संरक्षण दे रहे हैं।