इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अश्लील वीडियो कॉल, और फिर आठ लाख लुटा बैठा नादौन का कारोबारी
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अश्लील वीडियो कॉल, और फिर आठ लाख लुटा बैठा नादौन का कारोबारी
नादौन में एक कारोबारी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के चक्कर में आठ लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया है। ठगी का यह सिलसिला बीते आठ माह से जारी था। पुलिस में दर्ज शिकायत में कारोबारी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक लडक़ी से दोस्ती हुई। पहले दोनों में बातचीत हुई और बाद वीडियो रिकॉर्ड कर ठगी का सिलसिला शुरू हुआ।
खास बात यह है कि ऑनलाइन ठगी के साथ ही पीडि़त कारोबारी ने ब्लैकमेलिंग से डरकर बस के माध्यम से दिल्ली लाखों रुपए भेजे हैं। जब शातिर की पैसों की मांग लगातार बढऩे लगी तो कारोबारी ने नादौन थाना में शिकायत दी और पुलिस ने विभिन्न धारा में मामला दर्ज किया है। कारोबारी ने शिकायत में लिखा है कि उत्तर प्रदेश गाजियाबाद निवासी शिल्की नामक युवती और उसके सहयोगियों आकाश शर्मा और मोहित शर्मा ने सुनियोजित तरीके से पीडि़त को अपने जाल में फंसाकर लगभग 8 लाख रुपए की ठगी की है। अप्रैल 2025 से आरोपी युवती ने पहले तो रिश्तेदारी बताकर विश्वास जीता और फिर बिगबुल एक्सचेंज डीमेट अकाउंट में पार्टनरशिप का लालच देकर रकम डलवाई। इसके बाद आरोपियों ने पीडि़त को अश्लील वार्तालाप और वीडियो कॉल में उलझाकर उसकी रिकॉर्डिंग तैयार की और उसी आधार पर लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शुरू में आरोपी ने 35 हजार रुपऐ की डिमांड की, जिसे उसने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया, लेकिन इसके बाद दूसरी ओर से पैसों को ऑफलाइन भेजने के लिए कहा तो व्यापारी ने दिल्ली जाने वाली बस में पार्सल के माध्यम से दो बार पैसे भेजे। इसके बाद भी पैसे की मांग लगातार होती रही।