8.4 C
New York
November 24, 2024
NationNews
Home » Blog » अखिल भारतीय राज्य परिषद ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को काव्य रचनाओं के माध्यम से अर्पित किए श्रद्धा सुमन
Latest News

अखिल भारतीय राज्य परिषद ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को काव्य रचनाओं के माध्यम से अर्पित किए श्रद्धा सुमन

अखिल भारतीय राज्य परिषद ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को काव्य रचनाओं के माध्यम से अर्पित किए श्रद्धा सुमन l
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से कारगिल विजय दिवस के मौके पर गूगल मीट के जरिए राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस साहित्यिक उत्सव में राज्य भर से मशहूर रचनाकारों ने रचनाएं प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन में एनसीसी बटालियन सोलन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया, जबकि अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद की राज्य अध्यक्षा डॉक्टर रीता सिंह ने की। मंच संचालन योगेश अत्री ने किया। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद की सोलन इकाई द्वारा किया गया, जिसने आयोजन को यादगार बना दिया। कवि सम्मेलन की शुरुआत दीपक कुमार द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात योगेश अत्री द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़े मुख्यातिथि महोदय जी का, राज्य अध्यक्षा जी का और सभी प्रबुद्ध जनों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया गया। तत्पश्चात जिला सोलन के अध्यक्ष ज्ञान शर्मा द्वारा परिषद गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जुड़े हुए सभी कवि प्रेमियों ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय वीर सैनिकों की सच्ची कुर्बानी और देश प्रेम के प्रति सच्ची कर्तव्य निष्ठा और राष्ट्रीय प्रेम को अपनी अपनी कविताओं द्वारा उद्घाटित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में भारतीय वीर सैनिकों की वीर गाथा और राष्ट्रीयता प्रेम के ऊपर प्रकाश डाला और कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों द्वारा दी गई सच्ची कुर्बानी और वीरता की याद दिलाई और कहा कि प्रत्येक भारतीयों में अपने देश के प्रति राष्ट्र प्रेम और कर्तव्य निष्ठा और बलिदान की भावना होनी चाहिए।अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की अध्यक्षा और प्रांतीय अध्यक्षा डॉक्टर रिता सिंह जी ने कार्यक्रम में जुड़े सभी कवि प्रेमियों का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा की हमें भारतीय वीर सैनिकों की दी गई सच्ची कुर्बानी और वीरता को हमेशा याद रखना चाहिए और प्रत्येक भारतीयों में अपने राष्ट्र के प्रति सच्चा प्रेम और कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी और बलिदान की भावना होनी चाहिए हमें अखिल भारतीय साहित्य परिषद को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक सदस्यों का योगदान अति आवश्यक है ताकि हम अपनी साहित्य के माध्यम से समाज में विघटित अनेक प्रकार की कुरीतियों व अनेक समस्याओं के निराकरण में सक्षम हो सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिलासपुर इकाई से डॉक्टर अनेक राम सांख्यान, रचना चंदेल, मंडी से हेमराज, सुरेंद्र मिश्रा ,मनोहर नायक ,युद्धवीर टंडन, श्याम अजबनबी, पवन, शक्ति चड्ढा, शीला,सरला चंब्याल, राज सिंह राज,रचना, स्वप्ना, उपासना, हेमलता, उत्तमचंद शर्मा आदि कवि उपस्थित रहे।

Related posts

सीएचजेयू की मांगे स्वीकार करने पर सीएम काजताया आभार, अन्य मांगे स्वीकार करने का आग्रह

Nation News Desk

मॉनसून  बेडिंग्स में सौन्दर्य सबधानियाँ  -शहनाज़ हुसैन

Nation News Desk

Ministry of Culture to organize a three-day State Conclave from 1st to 3rd August for upcoming Yuga Yugeen Bharat Museum

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!