फरीदाबाद में हादसा: करंट से 9 कांवड़िये झुलसे, एक की मौत
फरीदाबाद में हादसा: करंट से 9 कांवड़िये झुलसे, एक की मौत
फरीदाबाद। फरीदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। गांव तिगांव में कावड़ लेने जाने की तैयारी में जुटे नौ कांवड़िये करंट की चपेट में आ गए। जिसमें एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह तिगांव निवासी नितिन (18), भाई नवीन और हर्ष, मन्नू, निशू, मोनू, शिवम, ऋतिक, अभिषेक हरिद्वार से डाक कांवड़ के लिए जाने से पहले बल्लभगढ़ से कैंटर में डीजे लगवा कर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तिगांव स्थित शिव कॉलेज के पास कैंटर ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को चपेट में आ गया। जिससे उसमें सवार लोगों को करंट लग गया। जैसे ही आस-पास के लोगों ने देखा तुरंत बिजली कटवाई और करंट की चपेट में आए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। नितिन की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में नितिन की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तिगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है।