7.6 C
New York
November 24, 2024
NationNews
Home » Blog » भाजपा का हर छोटा-बडा नेता अपनी सरकार की कथित उपलब्धियां बताकर हरियाणा की जनता के सामने जाने से घबरा रहा है-वेदप्रकाश विद्रोही
Latest News

भाजपा का हर छोटा-बडा नेता अपनी सरकार की कथित उपलब्धियां बताकर हरियाणा की जनता के सामने जाने से घबरा रहा है-वेदप्रकाश विद्रोही

भाजपा सरकार की हठधर्मिता, लोगों को ठगने की नीति के चलते पूरे हरियाणा में आमजनों, गरीबों को अपना ईलाज करवाने में गंभीर समस्याएं आ रही है- विद्रोही

30 जुलाई 2024

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने दावा किया कि कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम से भाजपा इतनी बौखला व डर गई है कि अब वह अपनी कथित उपलब्धियों को भूलाकर कांग्रेस से ही उसकी सरकार का 2005 से 2014 का हिसाब मांगकर उल्टी गंगा बहा रही है। विद्रोही ने कहा कि भाजपा का हर छोटा-बडा नेता अपनी सरकार की कथित उपलब्धियां बताकर हरियाणा की जनता के सामने जाने से घबरा रहा है, इसलिए प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस से उसके राज की उपलब्धियों का हिसाब मांगकर जनता को ठग रहे है और प्रदेश में जातिय धु्रवीकरण की राजनीति पर सवार होकर चुनावी वैतरणी पार करने की फिराक में है। भाजपा का राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेतृत्व मानसिक रूप से मान चुका है कि वह कथित उपलब्धियों के बल पर हरियाणा की सत्ता पाना तो दूर की बात, वह 20 विधानसभा सीट भी जीतने में सक्षम नही है। इसलिए नफरत, बटवारे, जातिवाद का जहर घोलकर व अफवाह फैलाकर ईडी, सीबीआई का दुरूपयोग करके किसी भी तरह चुनाव में कांग्रेस के सामने खडा होना चाहती हैै।  

विद्रोही ने कहा कि भाजपा के क्रियाक्लाप ही बताते है कि लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद वह स्वयं मान चुकी है कि हरियाणा की जनता भाजपा को सत्ता से तडीपार करने का मूड बना चुकी है। तभी वह बुरी तरह से बौखलाकर अपनी सारी चुनावी रणनीति ईडी, सीबीआई के इर्दगिर्द बनाना चाहती है। केन्द्रीय सत्ता बल पर ईडी की हरियाणा के दो विधायकों के घरों व संस्थानों पर की गई छापेमारी उसी राजनीति के तहत की गई है ताकि कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार करके जनता को ठगकर वोट बटोरी जा सके। लेकिन हरियाणा व देश की जनता अब भाजपा की इन तिडकमों व चालों को समझ चुकी है। हरियाणा का मतदाता समझ चुका है कि भाजपा एक डूबता जहाज है और मोदी हरियाणा के चुनावी समुद्र में डूबती भाजपा को बचानेे अडानी-अम्बानी के अपार कालेधन, सत्ता दुरूपयोग, ईडी-सीबीआई के इस्तेमाल से किसी भी तरह हरियाणा की जनता को फिर से ठगने की फिराक में है, पर हरियाणा की जनता मोदी-भाजपा के किसी भी झांसे व जाल में नही फंसने वाली और हरियाणा की सत्ता से भाजपा को तडीपार करने का जनता मन बना चुकी है।   

Related posts

“Not Protecting Virat Kohli”: Dinesh Karthik Unimpressed As Gautam Gambhir Gamble Backfires

Nation News Desk

The Punjab and Haryana High Court’s statement suggests that granting legal protection to married individuals in live-in relationships could be seen as condoning or encouraging extramarital relationships

Nation News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारंभ किया

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!