8.4 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उप-चुनाव 29 सितम्बर को
Latest News

मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उप-चुनाव 29 सितम्बर को

मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उप-चुनाव 29 सितम्बर को
मंडी, 31 अगस्त। मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उप-चुनाव 29 सितम्बर को करवाया जायेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, ;पंचायतद्ध  एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने दी ।
उन्होंने बताया कि बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत रियूर, बालीचौकी विकास खंड की खलवाहन तथा करसोग की ग्राम पंचायत तुमन में प्रधान पद के लिए, बालीचौकी विकास खंड की ग्राम पंचायत थट्टा, चौंतड़ा के गोलवां तथा धर्मपुर की ग्राम पंचायत चनौता में उप-प्रधान जबकि बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत सिध्याणी के वार्ड सदेहड़ा, बालीचौकी की ग्राम पंचायत जाला के वार्ड कासणा, ग्राम पंचायत टकोली के वार्ड टकोली, चौंतड़ा की ग्राम पंचायत द्रुब्बल के वार्ड बनौण, द्राहल पंचायत के वार्ड हड़ीद्रहल, ग्राम पंचायत खड़ीहार के वार्ड गडि़यारा, बड़यारा पंचायत के वार्ड खलेही, ग्राम पंचायत मैनभरोला के वार्ड भरोला, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत घरवासड़ा के वार्ड अनस्वाई, गोपालपुर की  ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के वार्ड गुलेला, रोपड़ी पंचायत के वार्ड नौण, ढलवाण पंचायत के वार्ड नवरोट, सुन्दरनगर की ग्राम पंचायत खलोैड़ के वार्ड खलौड़, सिराज की ग्राम पंचायत खलणी के वार्ड सराची तथा गोहर की ग्राम पंचायत भलहाड़ी के वार्ड भुराटा में वार्ड सदस्य के लिए यह उप-चुनाव होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि उप-चुनाव के लिए 11,12 तथा 13 सितम्बर को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे। 16 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी जबकि 18 सितम्बर को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जायेंगे। इसके तुरन्त बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जायेंगे। बताया कि 11 सितम्बर तक मतदान केंद्र की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी। यदि आवश्यक हुआ तो 29 सितम्बर को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान करवाया जायेगा। मतदान पूर्ण होने के पश्चात पंचायत मुख्यालय में मतगणना की जायेगी।
उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायत क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गयी है।

Related posts

Sarfira on OTT: Akshay Kumar leaves fans impressed; netizens call his film an ‘acting masterclass’

Nation News Desk

फतेहपुर में दुबई कार्निवल मेले में सुरक्षा की अनदेखी, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

Nation News Desk

‘We really want to be a bank, but…’: Nikhil and Nithin Kamath on what’s next for Zerodha

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!