धनेड़ आंगनबाड़ी केंद्र में वर्कर की नियुक्ति को लेकर भड़के ग्रामीण, जड़ा ताला
हमीरपुर। हमीरपुर जिला के धनेड़ आंगनबाड़ी केंद्र एक में अन्य वार्ड से आंगनबाडी वर्कर की नियुक्ति करने के विरोध में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला जड़ दिया है। मामले में धनेड पंचायत में आंगनबाड़ी वर्कर की नियुक्ति को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। जानकारी के अनुसार धनेड़ में वार्ड नंबर 2 में आंगनबाड़ी केंद्र एक में कर्मचारी की नियुक्ति कहीं और होने पर पद खाली हो गया था, लेकिन विभाग ने नादौन से एक महिला को इस आंगनबाड़ी केंद्र में शिफ्ट कर दिया है, जिसका गांव के लोग का विरोध जता रहे हैं। गुस्साए लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ दिया है। वहीं, 3 दिनों से सीडीपीओ विभाग के द्वारा भी कर्मचारी भेजकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया है, लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे हैं और अपनी बात पर अड़े हुए हैं।
युवती पूनम ने बताया कि नादौन के खुंगन से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को धनेड़ आंगनबाड़ी केंद्र एक में शिफट कर दिया है। हालांकि ग्रामीणों ने इस बावत कई बार सीडीपीओ विभाग के चक्कर काटकर नियमानुसार इसी वार्ड से पात्र महिला को वर्कर के तौर पर नियुक्ति करने के लिए मांग की थी, लेकिन विभाग ने गुपचुप तरीके से अब अन्य जगह से महिला वर्कर को शिफट कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसी के चलते ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा दिया है और ताले को तब तक नहीं खोला जाएगा जब तक ग्रामीणों की मांग को नहीं माना जाता है।