blokista , जानिये क्या है blokista ? क्या यह हकीकत में रियल प्रोजेक्ट है या भारत के लोगों के साथ अगला क्रिप्टो फ्रॉड ? blokista company की वेबसाइट, जो कि एक cryptocurrency blockchain होने का दावा करती है । अपनी वेबसाइट के माध्यम से जिसके founder व अन्य सदस्यों के फोटो तो लगा रखे हैं , मगर वेबसाइट पर उनका कोई नाम पता नहीं है। blokista की वेबसाइट के अनुसार यह कंपनी turkey से संचालित है । लेकिन इसके फाउंडर भारत के हरियाणा से सम्बंध रखते हैं ।
सूत्रों की माने तो यह कम्पनी अभी तक लगभग 100 करोड़ के आसपास पूरे भारत व अन्य देशों से पैसा इनवेस्ट करवा चुकें है। लेलिन अभी तक सभी भारत के सभी राज्यों की पुलिस व प्रशाशन बेख़बर है । मालूम रहे कि कुछ दिनों पहले ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में हजारों लोग ऐसे ही क्रिप्टो scam , fraud में हजारों करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं । यहां तक कि लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई, अपनी जमीने या ज्वैलरी गिरवी रख कर क्रिप्टो currency के कई Ponzi स्कीमों के शिकार हुए हैं । लेकिन धोखाधड़ी के बाद इन कंपनियों के फाउंडर विदेशों में अपनी शरण ले लेते हैं । और आमजन पुलिस व कोर्ट के चक्कर काटते हुए नजर आते हैं। बता दें कि चाहे ICO हों, जिन्हें क्रिप्टो कॉइन के नाम से चलाया जाता है , या फिर औऱ कोइ ब्लॉकचैन के नाम से , आमजन को कई बार टेक्नोलॉजी की सही जानकारी भी नहीं होती। लेकिन लोग इन फ्रॉड कंपनियों की मार्केटिंग के जाल में इस तरह फंस जाते हैं कि अपनी जमा की हुई सारी पूंजी को इनके हवाले कर देते हैं । फिर खेल शुरू होता है एम एल एम नेटवर्किंग मार्केटिंग का ।
अपने लालच में आकर लोग आगे से आगे नए लोगों को जोड़ना शुरू कर देते हैं । सबसे पहले अपने नजदीकी या परिवार के लोगों का पैसा फंसाया जाता है । उसके बाद बड़े होटलों में इवेंट होने शुरू होते हैं । उसके बाद अवार्ड व रिवॉर्ड शुरू होते हैं । बिदेशों के दौरे करवाये जाते हैं । फिर क्या अंत में कंपनी के so called मालिक या पटोमोटर्स बिदेशों में ही रह जाते हैं । और इन्वेस्टर्स अपनी इन्वेस्ट की हुई राशी की वापसी की राह तकते रह जाते हैं । नेशन न्यूज़ की टीम ने bolkista कंपनी के फाउंडर से मोबाइल पर सम्पर्क किया। तो वे हैरानी से बोले कि आपके पास मेरा नंबर कैसे आया । जब हमने इस प्रोजेक्ट बारे जानने की कोशिश की , कि अभी तक कितना इन्वेस्टमेंट आप लोगों से ले चुके हैं । तो कंपनी के फाउंडर साब का कहना था कि अभी कोई ज्यादा पैसा नहीं आया। जब हमारे रिपोर्टर ने पता पूछा तो जवाब मिला कि मैं आज लखनऊ में हूं ,यहां से फ्री होने के बाद आपसे बात करूंगा। आप को बता दें कि blokista ने ग्राहकों को लुभाने के लिए जो , बिज़नेस प्लान बनाया है ।
उसकी एक पीडीफ प्रेजेंटेशन भी नेशन न्यूज़ के पास आ चुकी है । इस प्लान का जिक्र इन्होंने अपनी वेबसाइट पर नहीं दिया है । यह प्लान लोगों को व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जाता है । इसमें सीधे तौर पर 5% का मुनाफा हर महीने दिखाया गया है । जो कि एक बड़ी राशि होती । इसके इलावा इन्वेस्टर्स को क्रिप्टो कॉइन दिये जाने का वादा किया है । और बिज़नेस प्लान में एक और सपना दिखाया गया है कि जैसे जैसे , कॉइन की डिमांड बढ़ती जायगी , इसकी सप्लाई कम हो जाएगी , और इस कॉइन की कीमत में भारी बृद्धि होगी। मालूम रहे कि पूर्व में जितने भी क्रिप्टो scam हुए हैं , सभी की मोडस ओपरेन्डिस लगभग एक जैसी ही रहती है । अब देखना यह है कि आखिर जिस कंपनी भारत मे कोई पता नही है , वेबसाइट पर डाले चेहरों का कोई आता पता नहीं है । तो यह केहना बिल्कुल गलत नहीं है ,कि आने बाले समय में blokista जो मात्र एक centralised system हैं । कितने करोड़ों का फ्रॉड करेगा ? आने वाले समय में हम इस blokista कंपनी की पूरी जानकारी सांझा करेंगे । कहीं यह भारत मे अगला आने वाला क्रिप्टो scam तो नहीं ? इसकी पुष्टि आने वाला समय बताएगा। नेशन न्यूज़ बयूरो रिपोर्ट। blokista srypto scam, crypto scam explained, crypto scam, crypto scam news, crypto scam news today, crypto scam in india, crypto scam in hindi, scam on cryptocurrency, cryptocurrency scam recovery,