चम्बा हॉस्पिटल मे बैंड की जगह ग्ल्व्ज बांध कर लिया जा रहा है खून का सैंपल
चंबा मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष में सैंपल लेने के लिए बाजू में बांधा गया ग्लब्ज।
चंबा। मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष में सर्जरी ग्लव्ज बांधकर मरीजाें की बाजू से खून का सैंपल लिया जा रहा है। आपातकालीन कक्ष में मरीजों की बाजू में बांधने के लिए ब्लड बैंड ही मौजूद नहीं है जो स्वास्थ्य सेवा में सबसे सस्ती वस्तु मानी जाती है। जब भी किसी मरीज का टेस्ट करने के लिए उसकी बाजू से खून निकाला जाता है तो उसकी बाजू में खून का प्रेशर बनाने के लिए इस बैंड को बांधा जाता है। लेकिन मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष में सर्जिकल ग्ल्व्ज को मरीजों की बाजू में गांठ लगाकर बांधा जा रहा है। इससे मरीज को दर्द भी अधिक होता है। हैरानी इस बात की है कि आकांक्षी जिले के आपातकालीन कक्ष में जहां मरीजों को पर्याप्त दवाई नहीं मिल पा रही है तो वहीं मरीजों को अब अपना खून देने में भी दर्द का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले आपातकालीन कक्ष में दर्द निवारक इंजेक्शन का स्टॉक खत्म था। इस इंजेक्शन को मरीज बाहर से खरीद कर लगवाने के लिए मजबूर थे। अब मरीजों की बाजू में बांधने के लिए स्टाफ के पास बैंड ही उपलब्ध नहीं है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि जल्द आपातकालीन कक्ष में जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जाएगा।