कांगड़ा के छोटा भंगाल को पांच महीने का एडवांस राशन
बर्फबारी से पहले नवंबर में भेजी जाएगी सप्लाई
जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से अगले महीने एडवांस में राशन भेजा जाएगा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर छोटा भंगाल में बर्फबारी से पहले नवबंर माह में पांच महीने का राशन एडवांस में भेज दिया जाएगा। कांगड़ा के छोटा भंगाल के आसपास के क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी होती है, तो उन्हें राशन की किल्लत का सामना न करना पड़े। इन क्षेत्रों में एडवांस में राशन की व्यवस्था अगले महीने कर दी जाएगी। सर्दियों के सीजन में बर्फबारी से पहले यहां राशन की व्यवस्था हर साल की जाती है।
इसमें छोटा भंगाल के ऊपरी क्षेत्र आते हैं। इन क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण रास्ते बंद होने के चलते यहां सरकारी राशन नहीं पहुंच पाता। कांगड़ा के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह पंवर ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग कि ओर से छोटा भंगाल में पांच माह एडवांस में राशन भेजा जाएगा।