सेल्फी ले रहे सैलानी पर गिरी जीप, दो की मौत
सेल्फी ले रहे सैलानी पर गिरी जीप, दो की मौत
भावानगर के पलिंगी-निचार लिंक रोड पर पेश आया दर्दनाक हादसा, नीचे एनएच पर खड़ा पर्यटक भी चपेट में आया
किन्नौर जिला के भावानगर थाना के तहत पलिंगी निचार संपर्क मार्ग पर जीप हादसा होने से एक वाहन सवार समेत एनएच-05 में सेल्फी ले रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद भावानगर उपमंडल मुख्यालय के समीप पलिंगी निचार संपर्क मार्ग पर पलिंगी से डेढ़ किलोमीटर दूर (एचपी 26-1977) नंबर की जीप अनियंत्रित होकर संपर्क मार्ग से लुढक़ कर नेशनल हाई-वे 05 पर जा पहुंची। घटना के समय गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल है। वहीं, सडक़ से नीचे सोल्डिंग पुल के समीप सेल्फी ले रहा एक पश्चिम बंगाल का पर्यटक भी गाड़ी के नीचे दबने से मौत का शिकार हो गया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान राहुल पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम काफनू तहसील निचार जिला किन्नौर (25) व गदाधर चटर्जी पुत्र विभूति चटर्जी निवासी पश्चिम बंगाल (54) वर्ष की मौत हो गई। जबकि लखबीर सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी ग्राम काशपो तहसील निचार जिला किन्नौर घायल है। घायल को सीएच भावानगर में प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी उपचार के लिए रामपुर रैफर कर दिया है। डीएसपी भावानगर राजकुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना भावानगर में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है तथा शवों को भावानगर अस्पताल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।