PWD कोलकाता से 10.95 करोड़ में खरीदेगा बैली ब्रिज, टेंडर प्रक्रिया पूरी
नौ पुलों की खरीद को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी, -आपात स्थिति के दौरान इस्तेमाल में लाए जाएंगे बैली ब्रिज, आठ से दस दिन में तैयार होता है बैली ब्रिज, आवश्यकता पूरी होने के बाद हटा सकता है विभाग
हिमाचल में पीडब्ल्यूडी बैली ब्रिज की नई खरीद करने जा रहा है। कोलकाता की दो अलग-अलग कंपनियों से नौ पुलों की खरीद की तैयारी विभाग ने की है। पीडब्ल्यूडी 10 करोड़ 95 लाख रुपए से इन पुलों को खरीदेगा। विभाग ने खरीद को लेकर टेंडर से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। विभाग इन पुलों का इस्तेमाल बरसात में बर्बाद हो चुके पुलों को दोबारा से तैयार करने और भविष्य में किसी तरह की आपदा के दौरान करेगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अगस्त माह में इन पुलों की खरीद को लेकर आदेश जारी किए थे। पीडब्ल्यूडी की यह दो साल में दूसरी बड़ी खरीद है। इससे पहले बीते साल विभाग ने 18 करोड़ रुपए से 12 पुल खरीदे थे। यह सभी पुल कोलकाता की अलग-अलग कंपनियों से खरीदे गए थे।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोलकाता की दो कंपनियों गार्डन एंड रीच और रूफ एंड ब्रिज को बैली ब्रिज के उत्पादन के लिए अधिकृत किया है। खास बात यह है कि बार्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) इन्हीं कंपनियों से पुलों की खरीद कर रहा है। ज्यादातर पुल पहाड़ी क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी ने भी इन्हीं कंपनियों से खरीद का फैसला किया है। इससे पहल 18 करोड़ रुपए की खरीद भी दोनों कंपनियों से की गई थी। बैली ब्रिज को पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एक सप्ताह से दस दिन में स्थापित कर सकते हैं। साथ ही आवश्यकता पूरी होने के बाद इन पुलों को उनकी जगह से हटाया भी जा सकता है।