8.4 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने किया बल्ह विधानसभा में बेली ब्रिज, उठाऊ पेयजल योजना और पशु औषधालय का लोकार्पण 
Latest News

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने किया बल्ह विधानसभा में बेली ब्रिज, उठाऊ पेयजल योजना और पशु औषधालय का लोकार्पण 

बेहतर जन सुविधाओं उपलब्ध करवाने के लिए विकास कार्यों को दी जा रही गति- संजय अवस्थी

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने किया बल्ह विधानसभा में बेली ब्रिज, उठाऊ पेयजल योजना और पशु औषधालय का लोकार्पण 

बेहतर जन सुविधाओं उपलब्ध करवाने के लिए विकास कार्यों को दी जा रही गति- संजय अवस्थी

नेरचौक(मंडी), 27 अक्तूबर। मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क) संजय अवस्थी ने कहा है कि बेहतर जन सुविधाओं प्रदेश की जनता को मिले, इसी दृष्टिकोण के साथ प्रदेश सरकार विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही है। संजय अवस्थी बल्ह विधानसभा के हल्यातर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने ग्राम पंचायत लोहाखर में 87.50 लाख रुपये की लागत से झोर नाला पर 90 फुट स्पैन बैली ब्रिज, 20.64 लाख रुपये से निर्मित पशु औषधालय, 18 लाख रुपये की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत कठयांहूं व लुहारड़ी की छूटी हुई बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल योजना लुहारड़ी, द्रहल का लोकार्पण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र डुलग का भी शिलान्यास किया। 

उन्होंने पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी और एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया द्वारा उठाई गई मांगों पर कहा कि इन मांगों को पूरा करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह इलाके के वकील बन कर  सभी मांगों को मुख्यमंत्री से पूरी करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। बल्ह में भी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने इसके लिए उचित भूमि का चयन करने के भी निर्देश दिए। इस पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चों को इससे फायदा होगा। इस स्कूल में किसी भी प्राइवेट स्कूल से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। 

 उन्होंने कहा कि विकास निरंतर प्रक्रिया है। सरकारें आती हैं और जाती हैं लेकिन विकास कार्य नहीं रुकने चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अगर सराज की तरह बल्ह विधानसभा क्षेत्र का भी विकास किया होता, तो यहां का पिछड़ापन दूर हो जाता। लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत मतदाता की होती है। मतदाता ही किसी भी नेता को अर्श से फर्श पर और किसी को फर्श से अर्श तक पहुंचा देता है। हमें किसी भी स्थापित नेता को नहीं खोना चाहिए। इससे क्षेत्र का विकास रुकता है।   

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 वर्षों के भीतर ही 10 में से 5 गारंटियां पूरी कर ली हैैं। पहली कैबिनेट में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की है। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए चयन आयोग हमीरपुर को भंग किया गया। अब फिर से इसकी स्थापना कर दी है। नए चयन आयोग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और विभिन्न विभागों के तहत रिक्त पदों को भरा जा रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी और एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने इलाके की समस्याओं के बारे में मुख्य संसदीय सचिव के सम्मुख रखा। 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, उपाध्यक्ष बल्ह कांग्रेस जगत पाल, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विजय पाल, पंचायती राज अध्यक्ष तारा त ुंगला, कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता, प्रधान हल्यातर बन्ती देवी, प्रधान लुहारड़ी रोशन लाल, प्रधान लुहाखर टेक चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Related posts

48 weather stations to be set up for early warning on rainfall and cloudbursts

Nation News Desk

Just Two Surface Devices May Have Caused Pulled Recommendation

Nation News Desk

15 अक्टूबर को कुरूक्षेत्र में मोदीजी किसान हितैषी होने का ढोंग करके किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध करवाने के नाम पर अपने मुंह मियां मिठ्ठू तो बन रहे थे-विद्रोही

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!