चम्बा जिले मे ई-केवाईसी न करवाने वाले लोगों को झटका, 4,800 और राशन कार्ड हुए ब्लॉक
जिला चंबा में ई-केवाईसी न करवाने वाले राशन कार्ड उपभोक्ताओं पर खाद्य एवं आपूर्ति ने शिकंजा कस दिया है। ई-केवाईसी न करवाने की सूरत में अब विभाग ने 4,800 और राशन कार्डाें को ब्लॉक कर दिया है। जबकि इससे पहले 4,000 राशन कार्डों को ब्लॉक किया था। कुल मिलाकर जिले में वर्तमान में 8,800 राशन कार्डाें को विभाग की ओर से ब्लॉक कर दिया है।
अब यह राशन कार्ड तब ही सक्रिय होंगे, जब राशन कार्ड उपभोक्ता पूरी ई-केवाईसी करवाएंगे। ई-केवाईसी के बाद ही उन्हें इस माह के राशन की अदायगी की जाएगी। विभाग की ओर से राशन कार्डाें को ब्लॉक करने का मकसद ई-केवाईसी की प्रतिशतता को बढ़ाना है। ताकि विभाग राशन वितरण में पूरी पारदर्शिता हासिल कर सकें।
1.36 लाख उपभोक्ता जिले में
जिला चंबा में करीब 1.36 लाख विभिन्न श्रेणियों के राशन कार्ड धारक है। विभाग की ओर से पिछले साल से ई-केवाईसी करवाने को लेकर प्रयास शुरू किए है। लेकिन अभी तक यह आंकड़ा 70 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है। अब लेटलतीफी के कारण राशन कार्डाें धारकों के कार्ड ब्लॉक किए जा रहे हैै। इससे जहां राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिलेगा।
कार्यवाहक जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि अब जिला चंबा में 8,800 राशन कार्डाें को ब्लॉक कर दिया है। उपभोक्ताओं की ओर से ई-केवाईसी न करवाने पर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।