जनता को एक और झटका, मैनुअल पर्ची बनाने पर रोक
हमीरपुर। डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में अब मैनुअल तरीके से पर्ची बनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार के निर्देशों के अनुसार मैनुुअल पर्ची बनाना पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की पर्ची अब आयुष्मान भारत हैल्थ कार्ड के माध्यम से ही बनाई जाएगी।
अब तक मरीजों की सुविधा के लिए आभा कार्ड तथा मैनुअल तरीके से पर्ची बनाई जा रही थी। कई मरीज बिना कार्ड के उपचार लेने के लिए हमीरपुर अस्पताल पहुंच गए तथा बाद में इनके आधार कार्ड से आभा आईडी को जनरेट किया गया। आभा आईडी जेनरेट होने के बाद इनकी पर्ची बनाई गई। यह भी बताया जा रहा है कि कई मरीज बिना इलाज के ही वापस लौट गए।
बता दें की मरीज के उपचार को बेहतर और सुविधाजन को बनाने के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनाए गए हैं। हमीरपुर जिला में भी करीब पांच लाख आभा कार्ड बने हैं। इस सुविधा को शुरू करने के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं।