10.2 C
New York
November 21, 2024
NationNews
Home » Blog » PWD में काम के नाम पर ठगे आठ लाख, सरकारी ठेकेदार ने नेता पर जड़े धोखाधड़ी के आरोप
Latest News

PWD में काम के नाम पर ठगे आठ लाख, सरकारी ठेकेदार ने नेता पर जड़े धोखाधड़ी के आरोप

PWD में काम के नाम पर ठगे आठ लाख, सरकारी ठेकेदार ने नेता पर जड़े धोखाधड़ी के आरोप

गगरेट के सरकारी ठेकेदार ने नेता पर जड़े धोखाधड़ी के आरोप
गगरेट के एक नेता व उनके दो कारिंदों पर भद्रकाली गांव के एक ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग में काम दिलाने की एवज में आठ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के संगीन आरोप लगाए है। गगरेट पुलिस थाना में धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि लोक निर्माण विभाग में ठेके दिलाने की एवज में आठ लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। भद्रकाली गांव के सरकारी ठेकेदार सुरेंद्र कुमार भोला ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा है कि जनवरी, वर्ष 2024 में वह नेता पर उनके निवास स्थान में मिला। मैंने नेता से लोक निर्माण विभाग में काम दिलाने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में वह उनके सहयोगियों से मिलने को कहा। मैं उन्हें बोल देता हूं वे जैसा कहें आप वैसा करें।
सुरेंद्र कुमार भोला के अनुसार पहली फरवरी, 2024 को वह उन दोनों से मिला। उन दोनों ने काम के बदले आठ रुपए की मांग की और बैंक अकाउंट नंबर दिया, जिसमें छह लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा। साथ ही दो लाख रुपए कैश देनें होंगे। उत्तराखंड के इस अकाउंट में केनरा बैंक की दौलतपुर चौक शाखा से छह लाख रुपए डाल दिए और दो लाख रुपए नेता के घर जाकर दिए। पैसे देने के बाद भी आगज तक उसे कोई काम नहीं मिला है। डीएसपी डा. वसुधा सूद का कहना है कि शिकायत के आदार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Related posts

देश में इन जगहों पर नहीं होता रावण दहन, दशहरे पर कहीं होती है पूजा तो कहीं मनाते हैं शोक

Nation News Desk

Vinesh Phogat to kickoff poll campaign from husband’s village in Haryana today

Nation News Desk

हिमाचल के कई भागों में पांच दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!