छत्तीसगढ़ सुकमा में कमांडर सहित 10 नक्सली ढेर, आटोमैटिक हथियार बरामद
सफल एनकाउंटर के बाद जवानों ने लोकगीत पर जमकर किया नृत्य
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के भेज्जी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्वयंभू माओवादी ‘कमांडर’ समेत 10 नक्सली मारे गए। मौके से सभी के शव और तीन ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। भेज्जी के दंतेसपुरम, कोराजुगुड़ा, नागाराम के जंगल में डीआरजी और सीआरपीएफ की कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस साल पहली जनवरी से 22 नवंबर तक 207 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ के दौश्रान एके-47, इंसास, और एसएलआर समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि भेज्जी के जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसके बाद जवानों को रवाना किया गया, जहां नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। एक दिन पहले ही भारी संख्या में नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ बार्डर में घुसे थे। इस दौरान ओडिशा पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई थी। इसमें एक नक्सली मारा गया था, वहीं एक जवान घायल हुआ था। इसके बाद छत्तीसगढ़ फोर्स अलर्ट पर थी। 10 नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर करने के बाद जवानों ने लोकगीत पर जमकर नृत्य किया। हाथों में हथियार लिए जवान जमकर थिरके। एनकाउंटर के बाद जवानों का उत्साह देखते ही बना।