चीन ने हमला किया तो ताइवान को 2 महीने तक खुद बचाव करना होगा’; US युद्ध सिमुलेशन से मिली जानकारी
;चीन और ताइवान के बीच दिन-प्रतिदिन तनाव बढ़ते ही जा रहें है। जिसको लेकर हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस समिति और थिंक टैंक द्वारा किए गए युद्ध सिमुलेशन में पाया गया है कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो ताइवान तो खुद का बचान करने के लिए कम से कम एक दो महीने तक अकेले लड़ना पड़ेगा
चीन और ताइवान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस समिति और थिंक टैंक द्वारा युद्ध सिमुलेशन का आयोजन किया गया। जिसमें पाया गया कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो ताइवान तो खुद का बचान करने के लिए कम से कम एक दो महीने तक अकेले लड़ना पड़ेगा।