कुनिहार के एटीएम छुट्टी पर अक्सर रहते हैं बद
कुनिहार से हरजिनदर ठाकुर की रिपोर्ट:-
कुनिहार तहसील अर्की ज़िला सोलन हिमाचल प्रदेश मै क़रीब छः बैंक कार्यरत है जिनमें भारतीय स्टेट बैंक, एच डी एफ सी बैंक,पंजाब नेशनल बैंक ,युको बैक,दो निजी बैंक बघाट अर्बन बैंक और जोगिंदरा बैक हैं जिससे से जोगिंदरा बैंक का एटीएम नहीं हैं जिनमें से अधिकांश बैंकों के अपने एटीएम है कुनिहार शहर मै स्थापित इन बैंकों के एटीएम छुट्टी बाले दिन तो बंद ही रहते हैं और यदि खुले भी हो तो इनमें पैसे नहीं होते है कुनिहार एक विकसित शहर हैं और ग्रेन मार्केट हैं जहां पर हर प्रकार का सामान मिलता है और सभी विभागों के कार्यालय यहाँ पर मौजूद है जहा से हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों को सामान जाता है जहां सुबह से ही लोगों का आवागमन शुरू हो जाता है परंतु लोगों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है छुट्टी को एटीएम बंद होते है या एटीएम मैं पैसे ही नहीं होते हैं
हिन्दुस्तान जन सेवा समिति कुनिहार के अध्यक्ष आर पी जोशी ने चर्चा के दौरान बतलाया कि कुनिहार मै बैंकों के एटीएमों मैं पैसे ही नहीं होते और छुट्टी के दिन अधिकांश एटीएम बंद होते हैं या एटीम out of order होते हैं जिस कारण बाहर से सामान ख़रीदने आए लोगो को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है
बैंक के प्रबंधक को चाहिए के शाम को बैंक की छुट्टी होने पर ये सुनिश्चित करे के क्या उन के बैंकों के एटीएम मैं पैसे है या नहीं जिस कारण बाहर से आये लोगों को दिक़्क़तों का सामना न करना पड़े ..!
यदि एटीएम मैं कोई एजेंसी पैसे डालती है तो उन्हें इस सम्बन्ध मैं अवगत करवाये ,