7.4 C
New York
November 25, 2024
NationNews
Home » Blog » जामा मस्जिद के सर्वे पर जल उठा संभल, हिंसा में तीन युवकों की मौत
Himachal

जामा मस्जिद के सर्वे पर जल उठा संभल, हिंसा में तीन युवकों की मौत

जामा मस्जिद के सर्वे पर जल उठा संभल, हिंसा में तीन युवकों की मौत

यूपी के संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार को बड़ा रूप ले लिया। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भडक़ी हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में नईम अहमद, बिलाल अंसारी और नोमान का नाम शामिल है। हिंसा में एसपी समेत 15 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं। हिंसा के बाद अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सोमवार को हिंसाग्रस्त संभल में स्कूल-कालेज बंद रहेंगे। फिलहाल पूरे शहर में अघोषित कफ्र्यू जैसा माहौल है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी तीन रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इधर, मृतकों के परिजनों का दावा है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि कमिश्नर ने कहा कि पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं हुई है। हमलावरों की फायरिंग में युवकों की जान गई है। तीन युवकों की मौत से शहर में फिर तनाव हो गया है। सपा सांसद बर्क के इलाके में भी पथराव की घटना हुई।
हिंसा के बाद एडीजी रमित शर्मा, आईजी मुनिराजजी मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस ने हिंसा में मरने वाले लोगों के नाम और फोटो जारी नहीं किए। दरअसल, रविवार सुबह साढ़े छह बजे डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह-सुबह छुट्टी के दिन सर्वे पर आपत्ति जताई। कुछ ही देर में करीब दो-तीन हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। नाराज भीड़ ने सर्वे का विरोध किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। उग्र भीड़ ने तीन चौपहिया और पांच बाइकों में आग लगा दी। हालात कई घंटे बेकाबू रहे।

Related posts

शिमला रोप-वे के लिए केंद्र, प्रदेश सरकार और न्यू डिवेलपमेंट बैंक के बीच होगा समझौता

Nation News Desk

हद है आईजीएमसी में खुले में हो रही है ईसीजी

Nation News Desk

दिवाली पर अब चलेगी 155 स्पेशल HRTC की बसें, ऑनलाइन बुकिंग फुल होने से परिवहन निगम ने लिया फैसला

Nation News Desk

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!