यूनिवर्सिटी होस्टल में एक बार फिर मारपीट, लॉ स्टूडेंट ने यूनिवर्सिटी के छात्रों पर लगाए आरोप
लॉ स्टूडेंट ने यूनिवर्सिटी के ही सात-आठ छात्रों पर लगाए आरोप
रैगिंग की शिकायत नहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शुुरू की छानबीन
बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में एक बार फिर छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट ने यूनिवर्सिटी के ही सात-आठ विद्यार्थियों पर उसके होस्टल के कमरे में घुसकर मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मारपीट में उसके बाजू व चेहरे पर चोटे आई हैं। विद्यार्थी की शिकायत पर पुलिस थाना कंडाघाट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि शिकायतकर्ता ने किसी भी प्रकारी रैगिंग के आरोप नहीं लगाए हैं, लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने मामले की हर पहलू से जांच आरंभ कर दी है। बाहरा यूनिवर्सिटी व यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों का कथित तौर पर विवादों से गहरा नाता रहा है। अकसर इस यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले बच्चों के मारपीट, रैगिंग में आदि में संलिप्त होने के मामले सामने आते रहे हैं। कुछ माह पूर्व भी बाहरा यूनिवर्सिटी उस समय प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में सुर्खियों में आ गई थी कि जब एक जूनियर छात्र ने अपने सीनियर्स पर रैगिंग करने और उसके साथ मारपीट व जबरदस्ती नशा करने के आरोप भी लगाए थे।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिससे यूनिवर्सिटी प्रबंधन की भी बहुत किरकिरी हुई थी। वहीं, एक बार फिर बाहरा यूनिवर्सिटी और यहां के प्रबंधन की पोल खुली है। ताजा मामले में बाहरा यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट के एक छात्र हर्ष चौधरी निवासी जिला हनुमानगढ़, राजस्थान ने यूनिवर्सिटी के ही अन्य छात्रों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत कंडाघाट थाना में दर्ज करवाई है।