राज्य चयन आयोग ने ओटीए भर्ती का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का नतीजा किया घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की पहली पायलट भर्ती का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का परिणाम घोषित कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की पहली पायलट भर्ती का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का परिणाम घोषित कर दिया है। सीबीटी परिणाम घोषित होने के बाद आयोग ने अब उतीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के मूल्यांकन का शेडूयल जारी कर दिया है। पेपर लीक प्रकरण के चलते भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग के वक्त वर्ष 2022 में पोस्ट कोड 1073 के तहत 162 पदों को किया था
पेपरलीक के चलते आयोग को भंग कर दिया गया। इसके बाद नव गठित राज्य चयन आयोग के माध्यम से आउटसोर्स एजेंसी एडसिल के माध्यम से इस परीक्षा की सीबीटी का आयोजन किया गया। पायलट भर्ती के आधार पर आयोग ने सीबीटी परीक्षा एजेंसी के माध्यम से प्रदेश के चार परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई। तीन मार्च 2024 को यह परीक्षा आयोजित हुई। इसके बाद लंबे समय तक एजेंसी को भुगतान का पेच फंसा रहा।
बीते माह ही एजेंसी को आयोग की ओर से परीक्षा के आयोजन के बिल का भुगतान किया गया है। भुगतान होने के बाद एजेंसी ने परिणाम को आयोग को हैंडओवर कर दिया है। अब आयोग ने सीबीटी का नतीजा घोषित कर 16 और 17 दिसंबर को दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए 112 उतीर्ण अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव विक्रम महाजन ने कyहा कि अभ्यर्थी सीबीटी के परिणाम को आयोग की बेवसाइट पर देख सकते हैं।
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें🙏