बुजुर्गों और बीमार लोगों के भी करो टीबी के टेस्ट
उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सात दिसंबर से शुरू होने वाले 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, टीबी रोगियों के नजदीक रहने वाले पारिवारिक सदस्यों के अलावा कुपोषित व्यक्तियों, शुगर तथा एचआईवी इत्यादि गंभीर रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों को विशेष रूप से टीबी रोग संबंधी जांच में शामिल किया जाए। उन्होंने साथ ही निर्देश दिए कि निक्षय वाहन का उपयोग करते हुए आयुष आरोग्य केंद्रों में टीवी रोग संबंधी जांच के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी संभावित टीबी रोगियों को चिंहित कर जांच शिविरों में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। वह शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के सफल क्रियांवन को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बैठक में जिला चंबा में टीबी के लिए नैदानिक सुविधाओं, क्षय रोग का बोझ, एनटीईपी और एमएम के आरएनवाई के तहत टीबी रोगियों के लिए योजनाओं, ब्लाक वार टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों, चंबा में टीबी को समाप्त करने में सहयोग करने वाले विभागों व संगठनों की संभावित भूमिका के संबंध में विस्तृत चर्चा के अलावा विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ खुली चर्चा भी की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बिपिन ठाकुर ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ सात दिसंबर को जिला मुख्यालय चंबा में किया जा रहा है। तथा पहला जांच शिविर एसबीआई चंबा के परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें संभावित रोगियों के बलगम की जांच के अलावा एक्स-रे जांच भी की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी जालम सिंह भारद्धाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. हरित पुरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) राकेश कुमार, जिला भाषा अधिकारी तुकेश कुमार व उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
चंबा। जिला भाजपा चंबा शनिवार सात दिसंबर को प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मुख्यालय में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कांगडा-चंबा के सांसद डा. राजीव भारद्धाज और राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन करेंगें। इस प्रदर्शन में जिला भाजपा के अलावा विभिन्न मंडलों व मोरचों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगें। यह जानकारी जिला भाजपा प्रधान धीरज नर्याल ने दी।