ऐतिहासिक रहा सुक्खू सरकार का दो साल का कार्यकाल : बट्ट
हिमाचल प्रदेश की सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा, NSUI के पूर्व महासचिव यासीन बट्ट ने कहा की प्रदेश मे सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल मे हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया गया, बेरोजगार युवाओ के रोजगार सृजन के लिए राजीव गाँधी स्टार्टअप योजना मील का पत्थर साबित हो रही और इसके दुर्गामी अच्छे परिणाम होंगे, वही शिक्षा के क्षेत्र मे राजीव गाँधी डे बोर्डिंग स्कूल गुणवतापूर्ण शिक्षा के लिए अच्छा कदम है, प्रदेश के अंतिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति को शिक्षा प्रदान करने के उदेश्य से अनाथ बच्चों को स्टेट चिल्ड्रन का दर्जा देना मुख्यमंत्री के दूरदर्शी सोच को दर्शाता है, इंदिरा गाँधी मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना एवं डॉ यशवंत सिंह परमार मुख्यमंत्री ऋण योजना से वंचित वर्ग के विद्यार्थी की शिक्षा ग्रहण की दुविधाऐ कम हुई है,रोजगार के माध्य नजर 6000 शिक्षकों की भर्ती, लगभग 1000 के आसपास डॉक्टर्स और नर्सो की भर्ती सहित JOA(IT) व अन्य बहुत सारे रुके परिणामो को निकाल कर युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयत्नशील है, वही बट्ट ने बताया की इतिहास मे पहली बार किसी प्रदेश सरकार ने आपदा के दौरान अपना राहत पैकेज प्रस्तुत ही नहीं किया अपितु हर जरूरत मंद को उसका लाभ मिले एक सच्चा सेवक बन कर मुख्यमंत्री ने अपनी भूमिका उसमे भी निभाई,वही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए देश के इतिहास मे पहली बार मक्का और गेहू ना केवल प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर प्रोत्साहन दिया बल्कि इसके साथ दूध खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने वाला भी हिमाचल पहला राज्य बना, इसके साथ मनरेगा की दिहाडी बढ़ा कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए प्रयास किया, वही इसके साथ ही तंगी के इस दौर मे सरकारी कर्मचारियों को OPS देकर प्रदेश के कर्मचारी वर्ग को राहत दी, मुख्यमंत्री प्रदेश के सरकारी आय मे वृद्धि, आर्थिक मजबूती और सम्पूर्ण हिमाचल के विकास के लिए प्रयासरत है इसी संदर्भ मे कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाया गया जिससे प्रदेश मे आय के नए संसाधनों का सृजन हो सके, साथ इको टूरिज्म गोविंद सागर झील मे वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा देना साथ एडवेंचर एवं इको टूरिज्म मे मुख्यमंत्री की पहल नए रोजगार सृजन के लिए प्रभावी साबित होकर प्रदेश को आत्म निर्भरता की ओर ले जा रही ओर देश के मानचित्र मे हिमाचल पर्यटन राज्य के रूप मे अपनी छाप छोड़ रहा, मात्र दो साल के कार्यकाल की मुख्यमंत्री की सफल जनहितेषी योजनाए मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व को दर्शाती है!