CM के हेलिकाप्टर में घूम रहे दलाल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर जड़े आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि सीएम के हेलिकाप्टर और गाड़ी में आउटसोर्स भर्तियों के दलाल और खनन माफिया घूम रहे हैं। कांग्रेसी नेता आउटसोर्स में नौकरियों के नाम पर लाखों रुपए इक_ा करने में लगे हुए हैं और ये लोग सीएम के हेलिकाप्टर में घूम रहे हैं। मंडी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यही नहीं खनन माफि या मुख्यमंत्री की सरकारी गाड़ी में सवार है और सचिवालय के बाहर मुख्यमंत्री उनके लिए दरवाजा खोलते हैं। ये सब वीडियो वायरल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री बताएं कि आपका इनके साथ क्या रिश्ता है।
नादौन के एक ज्ञानू को तो ईडी करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर ले गई लेकिन जो खुलेआम सरकारी संरक्षण में बेरोजगारों को भर्ती के नाम पर लूट रहे हैं, वो बेखौफ सरकारी हेलिकॉप्टर में घूम रहे हैं। आज कांग्रेस के राज में सिर्फ उन्हीं लोगों की आउटसोर्स कंपनियां रजिस्टर हो रही हैं, जो विधायक हैं, पूर्व विधायक हैं या फिर विधायक बनने की इच्छा पाले बैठे हैं। इस मौके पर उनके साथ भाजपा विधायक अनिल शर्मा, विनोद कुमार, राकेश जंबाल, इंद्र सिंह गांधी, दीप राज, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा और भाजपा प्रवक्ता पंकज जंबाल भी उपस्थित थे।
मंडी में प्रदर्शन
मंडी भाजपा ने सोमवार को पूर्व सीएम की अगवाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध रैली भी निकाली। इसके बाद पूर्व सीएम व अन्य भाजपा नेताओं ने सेरी पर लोगों को संबोधित किया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार दो साल के कार्यकाल के पूरे होने का जश्न मनाने जा रही है