पंजाब के कपूरथला मे कैंसर से जूझ रही महिला पर टूटा दुखों का पहाड़, इलाज के लिए जोड़ी थी पाई-पाई, खाते से उड़ गए 7.95 लाख
कपूरथला की सब-डिवीजन सुलतानपुर लोधी के गांव सद्दूवाल वासी एक कैंसर पीड़ित महिला के खाते से साइबर ठग ने 7.95 की ठगी की है। पीड़ित ने बताया कि साइबर ठग ने बिना ओटीपी लिए ही उसके खाते से पैसे निकाले हैं।
पंजाब के कपूरथला में एक कैंसर पीड़ित महिला पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके बैंक खाते से साइबर ठगों ने करीब आठ लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित परिवार ने रोते हुए बताया कि उन्होंने इलाज के लिए लोगों की मदद से पाई-पाई जोड़ी थी।
कपूरथला की सब-डिवीजन सुलतानपुर लोधी के गांव सद्दूवाल वासी एक कैंसर पीड़ित महिला के खाते से साइबर ठग ने 7.95 की ठगी की है। पीड़ित ने बताया कि साइबर ठग ने बिना ओटीपी लिए ही उसके खाते से पैसे निकाले हैं। बैंक को शिकायत देने के बाद बैंक कर्मिओ ने खाता फ्रिज कर दिया। जिसके बाद 1 लाख 95 हज़ार वापस खाते में आ गए हैं। वही पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच की पुष्टि एसएचओ मनदीप कौर ने भी की है।
जानकारी अनुसार पीड़ित महिला लवप्रीत कौर के पति जगजीत सिंह सोनी (पूर्व मेंबर पंचायत) निवासी गांव सद्दूवाल ने बताया कि उसकी पत्नी लवप्रीत कौर कैंसर की मरीज है। उसका उपचार फरीदकोट से चल रहा है। दोनों के जॉइंट खाते में उन्होंने उपचार के लिए रुपये जमा किए थे।
नौ दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके जॉइंट खाते से 2 लाख रुपये निकाले गए हैं। इसके बाद फिर से 2 लाख निकालने का मैसेज आया। ऐसे कई मैसेज आते गए।