आखिर कब पूरा होगा नूरपुर फोरलेन; तय समय बीता, लोगों में बना संशय
नूरपुर से भेड़ खड्ड तक का सडक़ निर्माण अधूरा; दो साल के भीतर काम पूरा करने का था लक्ष्य, बाइपास भी नहीं बना, जसूर में बन रहा फ्लाईओवर भी लटका
उपमंडल नूरपुर के तहत कंडवाल से लेकर भेड़ खड्ड तक बन रहा फोरलेन सडक़ मार्ग कब पूरा होगा, इस पर लोगों में संशय बरकरार है। लोगों में उत्सुकता है कि धीमी गति से बन रहा फोरलेन कब पूरा होगा। इस फोरलेन सडक़ का निर्माण कार्य 22 मई, 2022 को शुरू हुआ था और इसे मई, 2024 में दो वर्षों के भीतर पूरा किया जाना था, परंतु निर्धारित समय अवधि गुजरने के लगभग आठ माह बाद भी स्थिति साफ नहीं है कि यह सडक़ मार्ग कब पूरा होगा। यह फोरलेन अभी कंडवाल से जसूर तक पूरा नहीं हो सका है और इसके जसूर में बन रहे एलिवेटिड फ्लाई ओवर व नूरपुर बाइपास का निर्माण कार्य ठप सा पड़ा है, जबकि नूरपुर से लेकर भेड़ खड्ड तक का फोरलेन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे लोगों को असुविधा हो रही है। नूरपुर से भेड़ खड्ड तक के फोरलेन सडक़ मार्ग पर खुशीनगर से लेकर नागनी तक निर्माण कार्य ठप से पड़े हैं, यहां तेजी से निर्माण कार्य होना चाहिए।
इसके अलाबा वृंदावन, नागनी, भड़वार, खज्जियां, जौंटा व भेड़ खड्ड में निर्माण कार्य होना शेष है। इसमें कई जगहों पर एक ओर की टू लेन बना दी गई है, जबकि दूसरी ओर की टू लेन अधूरी या नहीं बनाई गई है। कई जगहों पर पक्की टू लेन सडक़ बना दी गई है। यहां वाहन स्पीड पकड़ लेते हंै और आगे अचानक कलवर्ट का निर्माण कार्य चला होने के कारण या कच्चा व खराब सडक़ मार्ग होने के कारण वाहन चालकों को जोरदार ब्रेक लगाने पड़ते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उधर, इस बारे एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला ने बताया कि कंडवाल से लेकर भेड़ खड्ड तक बनने वाले फोरलेन