शिक्षक भर्ती में अब मैट्रिक्स फार्मूला, कार्यकारी परिषद की बैठक में अहम फैसला
कार्यकारी परिषद की बैठक में अहम फैसला, भर्ती होने वालों की बनेगी टेलीशीट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद की अहम बैठक प्रतिकुलपति राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं। सबसे बड़ा फैसला कार्यकारी परिषद की बैठक में यह हुआ है कि अब शिक्षक भर्ती के लिए एचपीयू में मैट्रिक्स फार्मूला आने वाले समय में लगाया जाएगा। यानी इस नियम के तहत जो भी शिक्षक भर्ती होगी उसमें पूरी तरह से पारदर्शिता होगी। अभी तक यूनिवर्सिटी में जितनी भी भर्तियां हुई है उसमें हमेशा धांधलियों के मामले सामने आते रहे हैं। अब पुरानी प्रथा को बंद करते हुए कार्यकारी परिषद ने यह निर्णय लिया है कि हिमाचल प्रदेश में अब कोई भी शिक्षक भर्ती होगी तो उसमें मैट्रिक्स फार्मूला लगाया जाएगा।
यह एक तरह की टेलीशीट होगी जिसमें इंटरव्यू के दौरान कितने नंबर मिले, दसवीं से लेकर हायर एजुकेशन तक कितने अंक अभ्यर्थी के थे और किन मानकों के तहत उसका चयन हुआ है उसकी एक पूरा डिटेल बनेगी और उसे सार्वजनिक भी किया जाएगा। इससे उम्मीद है कि आने वाले समय में शिक्षक भर्ती के जो आरोप विवि पर लगते आ रहे हैं उससे निजात मिलेगी। इसके साथ ही विवि की बैठक में यह भी तय किया गया है कि ऐसे छात्र जो अभी तक यूजी में एडमिशन नहीं ले पाए हैं उन्हें एचपीयू एडमिशन का एक और मौका देगा। इस अवसर पर प्रति-कुलपति,आचार्य राजिंद्र वर्मा, विधायक हरीश जनारथा जनार्था सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ये भी हुए फैसले
मां बालासुंदरी विधि महाविद्यालय नाहन में छात्रों के रुके हुए परिणामों को घोषित करने का निर्णय