डलहौज़ी मे छत से गिरकर होमगार्ड जवान की मौत हो गई
चम्बा डलहौजी की मेल पंचायत में हुआ दर्दनाक हादसा, साफ-सफाई करते वक्त फिसला पांव
डलहौजी उपमंडल की मेल पंचायत में घर की छत से गिरकर ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरजीत सिंह निवासी गांव मेल के तौर पर की गई है, जोकि गृह रक्षा विभाग में गृहरक्षक के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने शनिवार को सिविल अस्पताल डलहौजी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार डलहौजी पुलिस थाना में तैनात सुरजीत कुमार इन दिनों छुट्टी पर होने के चलते शनिवार को घर की छत पर साफ-सफाई का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक पांव फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर नीचे जमीन पर आ गिरा। सुरजीत कुमार को छत से गिरता मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत उठाकर वाहन के जरिए उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने सुरजीत कुमार को मृत घोषित करार दे दिया। घटना की सूचना पाते ही डलहौजी पुलिस थाना से टीम ने अस्पताल में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज करने के साथ ही कागजी औपचारिकताएं निपटाई। फिलहाल परिजनों ने सुरजीत कुमार की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है।
डीएसपी जितेंद्र चौधरी बोले, परिजनों को सौंपा शव
डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने छत से गिरकर होमगार्ड जवान की मौत के मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।