चम्बा के सलूणी क्षेत्र शेणी नाले में बिना परमिट चलाया जा रहा कशमल की जड़ों का डिपो सील
वन विभाग ने शेणी नाले में कशमल की जड़ों के कारोबार के लिए अवैध रूप से चल रहे एक डिपो को सील कर दिया है। इस डिपो को चलाने के लिए संबंधित ठेकेदार के पास कोई भी परमिट नहीं था। जिस स्थान पर उसे डिपो चलाने के लिए परमिट जारी हुआ था। वहां पर डिपो न चलाकर ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी से दूसरी जगह चला दिया। इसके चलते वन विभाग ने जहां उस डिपो को सील किया तो वहीं उस डिपो में रखी 50 क्विंटल कशमल की जड़ों को भी जब्त किया।
इस कार्रवाई को अंजाम देने के बाद जब विभाग की टीम रात्रि गश्त कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि कुछ ठेकेदार रात के अंधेरे में अवैध रूप से कशमल की जड़ों को सप्लाई करने का काम करते हैं। इसको लेकर उन्होंने हिमगिरी की सड़क पर नाकाबंदी की ताे दो पिकअप वाहनों को 30 क्विंटल तक कशमल की जड़ों के साथ पकड़ा। नियमानुसार सूर्यास्त के बाद जड़ी-बूटियों को नहीं ले जाया जा सकता। लेकिन, ये लोग अवैध रूप से अंधेरे का फायदा उठाकर कशमल की जड़ों को ले जा रहे थे। टीम ने वाहनों को भी अपने कब्जे में लिया। इन दोनों कार्रवाई में विभाग ने करीब 80 क्विंटल कशमल की जड़ों को जब्त किया। जिनकी विभाग सरकार से अनुमति लेकर नीलामी करवाएगा। वहीं, वन विभाग की ओर से कशमल की जड़ों को लेकर शिकंजा कसने से ठेकेदारों में हड़कंच मच गया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन कुमार, वन खंड अधिकारी जाहिर खान, वन खंड अधिकारी कुलदीप, वन रक्षक पवन कुमार और खेम राज शामिल रहे।
शेणी नाला में अवैध रूप से चल रहे कशमल के डिपो को सील किया गया है। उसका परमिट भी रद्द कर दिया गया है। कशमल का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ विभाग सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।