मसरूण्ड मे सड़क किनारे कशमल की जड़ों के ढेर लगाने पर 54,000 रुपये जुर्माना
चंबा। कुठेड़ पंचायत के खव्वाली में वन विभाग ने कशमल की जड़ों को सड़क के किनारे रखने वाले ठेकेदार को 54,000 रुपये जुर्माना किया है। साथ ही एक ट्रक कशमल की जड़ों का जब्त भी किया है। यह कार्रवाई वन विभाग ने मंगलवार को की। जब वन परिक्षेत्र अधिकारी मसरूंड की अगुवाई में वन विभाग की टीम कशमल की जड़ों को निकालने के चल रहे कार्य की जांच करने के लिए खव्वाली पहुंची। जहां पर उन्हें दो स्थानों पर सड़क के किनारे कशमल जड़ों के ढेर लगे मिले। जहां पर उसका कोई भी मालिक मौजूद नहीं था।
इसके चलते विभाग की टीम ने उन जड़ों को जब्त करके माल वाहक वाहन के जरिये अपने कार्यालय पहुंचा दिया। जब संबंधित ठेकेदार उन जड़ों को लेकर अपना मालिकाना हक जताने के लिए पहुंचा तो विभाग उसे पहले इस बात के लिए लताड़ लगाई कि उसने तय डिपो में इन जड़ों को क्यों नहीं रखा। सड़क के किनारे किसी भी स्थान पर जड़ों को नहीं रखा जा सकता। इसके लिए ठेकेदारों को विभाग की तरफ से छह डिपो जारी किए हैं। उन डिपो में ही कशमल की जड़ों को स्टोर किया जा सकता है। उसके अलावा अन्य स्थानों पर जड़ों को स्टोर करने पर विभाग ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देगा। ठेकेदार ने अपनी गल्ती मानते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने की हामी भरी। वन परिक्षेत्र अधिकारी मसरूंड जगजीत चावला ने बताया कि सड़क किनारे कशमल की जड़ों को रखने वाले ठेकेदार को 54,000 रुपये जुर्माना किया है।
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें