शिक्षा विभाग ने दी राहत, अब इस दिन तक होंगे एनुअल फंक्शन
प्रदेश के स्कूलों में अब 31 दिसंबर तक एनुअल फंक्शन करवाने की छूट दी गई है। दरअसल स्कूलों के आग्रह पर अब उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस एकेडेमिक सत्र के लिए ये छूट दी है। इससे पहले 20 दिसंबर तक की डेडलाइन तय की गई थी। दरअसल स्कूल मनमर्जी से एनुअल फंक्शन करवा रहे थे। लेकिन इस कारण काफी सारा समय बच्चे इन आयोजनों की तैयारियों में ही लगा देते थे जिससे उनकी पढ़ाई का काफी नुकसान हो जाता था। ऐसे में अब नए सत्र से ये व्यवस्था लागू की गई है कि नवंबर में ही ये सभी एनुअल फंक्शन निपटाने होंगे। लेकिन इस सत्र के लिए छूट दी गई है। गौर रहे कि प्रदेश सरकार की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद विद्यार्थियों को राहत देना है। ताकि वार्षिक परीक्षाओं के निकटवर्ती किसी प्रकार का समारोह न हो और विद्यार्थी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकें। इसके लिए दिसंबर तक सभी शीतकालीन और ग्रीष्म कालीन स्कूलों को अपना-अपना वार्षिक समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए थे। सरकार के आदेशों के बाद धड़ाधड़ वार्षिक समारोह का आयोजन सरकारी स्कूलों में हो रहा है। कई स्कूलों ने अंतिम दिन ही वार्षिक समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है।