कल सुनाई देगी संसद विवाद की गूंज, कांग्रेस प्रदेश भर में करेगी प्रदर्शन
कांग्रेस प्रदेश भर में करेगी प्रदर्शन, शिमला में जुटेंगे बड़े चेहरे
संसद भवन में उपजे विवाद की गूंज हिमाचल में सुनाई देने वाली है। कांग्रेस ने इस मामले पर प्रदेशव्यापी आंदोलन का फैसला किया है। 24 दिसंबर को प्रदेश भर के कांग्रेस नेता शिमला में जुटेंगे। प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के आह्वान पर यह आंदोलन होने जा रहा है। इस दौरान शिमला में एक बड़ी रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इस रैली को प्रदेश कांग्रेस संगठन और सरकार से जुड़े नेता संबोधित करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सभी जिलों में कांग्रेस संगठन को प्रदर्शन करने और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के निर्देश दिए हैं। हालांकि कांग्रेस संगठन की कार्यकारिणी भंग हो चुकी है और जिलों में अभी यह तय नहीं है कि कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता किसके नेतृत्व में एकत्र होंगे।
प्रतिभा सिंह ने बताया है कि शिमला में इसका आयोजन 24 दिसंबर को चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक पर सुबह 11 बजे शुरू होगा, जो पहले शिमला डीसी कार्यालय तक जाएगा और इसके उपरांत शिमला के डीसी के मा$र्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब के अपमान का मुद्दा तब तक शांत नहीं होगा, जब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पद से इस्तीफा नहीं देते और भाजपा इसके लिए देश से माफी नहीं मांगती। इस बीच सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में अंबेडकर के अपमान और राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस सांसदों के खिलाफ की गई एफआईआर के खिलाफ धरना प्रदर्शन होगा।