सलूणी मार्ग दुधेड़ी नाला में लटके HRTC बस के पहिये, बाल-बाल बचीं 32 सवारियां
नेशन न्यूज़
चंबा सलूणी मार्ग पर दुधेड़ी नाला के पास डंगा धंसने से हवा में लटके परिवहन निगम की बस के पिछले टायर
हिमगिरी-चंबा रूट की बस में सवार लोगों में उस समय चीख पुकार मच गई जब अचानक सड़क किनारे जमीन धंसने से सरकारी बस के पिछले दो टायर हवा में लटक गए। सवारियां अपनी जान बचाने के लिए बस से उतरकर वहां से दूर भाग गईं। इस दौरान उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मदद के लिए वहां पहुंच गए। गनीमत यह रही कि जमीन धंसने के बाद जब दोनों टायर हवा में लटके तो बस नीचे नहीं पलटी। चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को उसी स्थान पर सुरक्षित तरीके से रोक दिया। इसके चलते किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। बस में करीब 32 सवारियां सफर कर रही थीं। सोमवार को सरकारी बस सुबह 7:00 बजे हिमगिरी से चंबा की ओर जा रही थी। उसी दौरान दुधेड़ी के पास निजी बस को पास देते समय सड़क किनारे की जमीन बस का टायर चढ़ने से धंस गई। इससे बस के दोनों टायर हवा में लटक गए। कुछ देर के बाद जब दूसरी बस वहां पहुंची तो सवारियों को उसमें बैठाकर रवाना किया गया। सरकारी बस के चालक अशोक कुमार ने बताया कि निजी बस को पास देते समय अचानक जगह धंस गई। इसी कारण बस के पिछले टायर हवा में लटक गए।
लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बीस साल पहले दुधेड़ी के पास कल्वर्ट बनाया गया था जो अचानक बस के भार से धंस गया। वहां पर शीघ्र पक्का डंगा लगाया जाएगा।