डलहौजी में शराब के ठेके से डेढ़ लाख की चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे को भीअपने ले गए
चंबा के डलहौजी में शराब की दुकान पर हुई चोरी के बाद पूछताछ करती पुलिस टीम।
(चंबा)। पर्यटन नगरी डलहौजी में पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूर स्थित शराब ठेके से चोरों ने डेढ़ लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके साथ ही शराब की बोतलों और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी शातिर उखाड़ कर अपने साथ ले गए। ठेके में हुई चोरी का पता उस समय चला, जब ठेका संचालक मंगलवार को सुबह दुकान खोलने के लिए वहां पहुंचा। यहां पर उसने ठेके के शटर के टूटे हुए ताले देखे। इसके बाद जब शटर उठाकर अंदर देखा तो वहां से डेढ़ लाख की नकदी सहित शराब की बोतलें भी गायब थीं। इसको लेकर ठेका संचालक ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने जब घटनास्थल पर जाकर सीसीटीवी फुटेज को देखने का प्रयास किया तो वहां से सीसीटीवी कैमरा की गायब मिला जिसे चोर अपने साथ ले गए थे। हैरानी इस बात की है कि गांधी चौक पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि शराब ठेके में चोरी करने वाले चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। कहा कि मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें