सावधान! साइबर ठग लोगों को ठगने के अपना रहे अलग-अलग तरीके
खुद को बाहरी राज्यों का पुलिस अधिकारी बता रहे शातिर
टोल फ्री नंबर 1930 पर साईबर फ्राड की मिल रही शिकायतें
साइबर अपराधी ठगी करने को अपना रहे अलग-अलग तरीके
साईबर ठग लोगों को अब विदेश से भेजे गए पार्सल के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। स्टेट सीआईडी के साईबर क्राईम विभाग द्वारा आम जनता के लिए एडवाईजरी जारी की गई है कि आजकल साईबर अपराधी छात्रों एवं हर उम्र के लोगों को नए-नए लुभावने तरीको से अपने जाल में फंसा रहे हैं। साईबर ठग कोशिश कर रहे है ताकि छात्र और महिला एवं पुरुष को विभिन्न तरीकों से जाल साजी द्वारा ठग कर उनसे भारी मात्रा में पैसो की ठगी की जा सके। डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि राज्य गुप्तचर विभाग साईबर क्राईम टोल फ्री नंबर 1930 पर हिमाचल की जनता से विभिन्न प्रकार के साईबर फ्राड से संबधित फोन काल्स आ रही हैं। जिस पर लोगों के शिकायतों का निवारण साईबर क्राईम के तीन थाना शिमला, मंडी व कांगडा द्वारा किया जा रहा है। आम जन मानस के ध्यानार्थ यह बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को उनके मोबाईल पर क्यूआर कोड या लिंक बनाकर भेजा जा रहा है जिसे स्केन करने पर या लिंक पर कलिक करने पर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
इसके अलावा साईबर ठग ऐसी मोबाईल एप्लीकेशन बना रहे हैं जो लोन देने व पैसों को इन्वेस्टमेंट करने के लिए लुभावने आफर दे रहे हैं और लोग इसके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इन सबके अलावा आजकल साईबर अपराधी देश के विभिन्न राज्यों एवं हिमाचल प्रदेश के बहुत सारे लोगों के मोबाईल नंबर व उनके व्हटसएप नंबर पर उनके लिए विदेश से भेजे गए पार्सल के बारे में बताते हैं जिसके अंदर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं होने का जिक्र किया जाता है।