आरोही स्कूल स्टाफ समस्या….कच्ची नौकरी व समय पर सैलरी न मिलने के कारण एक सप्ताह में प्रदेशभर में 20 शिक्षकों ने छोड़ा आरोही मॉडल स्कूल
20 teachers across the state left Aarohi Model School in one week
प्रदेश के 36 आरोही मॉडल स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। स्कूलों से शिक्षकों व छात्रों का मोहभंग हो रहा है। बीते एक सप्ताह में करीब 20 शिक्षकों ने स्कूल छोड़ दिया है।
उनका कहना है कि न तो नौकरी पक्की है और न समय पर वेतन मिल रहा है। ऐसे में कर्मचारी न केवल आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, बल्कि उनके मनोबल पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कई कर्मचारी अपने घरों से दूर क्षेत्रों में तैनात थे। हालांकि इन शिक्षकों में से कुछ पीजीटी की नई भर्ती में चयनित हुए हैं, जिन्होंने पक्का रोजगार मिलने पर पद से त्यागपत्र दिया है।
बता दें कि प्रदेश में पिछले 11 वर्षों में छठी से 12वीं तक के इन स्कूलों में अनुबंध आधार पर भर्ती किए 2250 शिक्षकों में से 1985 शिक्षक त्यागपत्र दे चुके हैं। वहीं, छात्रों की संख्या पहले करीब 20 हजार थी, जो अब घटकर साढ़े 10 हजार रह गई है। अब सिर्फ 265 गुरुजी के भरोसे पढ़ाई चल रही है। फरवरी माह में परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। अब देखना यह है कि आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों को किन परिस्थितियों में शिक्षक पढ़ाएंगे और इसके लिए क्या योजनाएं बनाई जाएंगी।
———————-बीते एक सप्ताह में प्रदेश के 36 आरोही मॉडल स्कूलों से करीब 20 शिक्षकों ने त्यागपत्र दे दिया है। अब इन स्कूलों में साढ़े 10 हजार विद्यार्थियों के लिए मात्र 265 शिक्षक तैनात हैं। फरवरी में परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। अगर स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई तो विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम पर असर पड़ेगा। मनोज कुमार, अध्यक्ष, आरोही मॉडल स्कूल स्टाफ एसोसिएशन