एक लाख 80 हजार लोग बेघर, हजारों इमारतें भस्म, अमरीका में विकराल हुई जंगल की आग
अमरीका के लॉस एंजिलिस क्षेत्र में जंगल की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। भीषण अग्रिकांड से 10 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 180,000 लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए हैं। लॉस एंजिल्स काउंटी में लगी आग बढक़र 29,000 एकड़ (लगभग 117.3 वर्ग किलोमीटर) से अधिक एरिया में फैल चुकी है।
कैलिफ़ोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग (सीएएल फायर) अनुसार दो सबसे बड़ी आग पैलिसेडेस फायर और ईटन फायर, दोनों मंगलवार को शुरू हुई और गुरुवार सुबह तक बिना किसी रोकथाम के क्रमश: 17,234 एकड़ (लगभग 69.7 वर्ग किलोमीटर) और 10,600 एकड़ (लगभग 42.9 वर्ग किलोमीटर) तक फैल गई। पैलिसेड्स आग से कुल 300 संरचनाएं नष्ट हो गईं और 13,300 से अधिक संरचनाएं खतरे में है। सीएएल फायर ने चेतावनी दी है कि धधक रही दोनो तरह की अग्नि, जिसमें छोटी और लंबी दूरी की स्पॉटिंग दोनों शामिल हैं, पलिसैड्स फायर के लिए अग्निशमन प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण चुनौतियां पैदा कर रही है।