⬇️NEWS UPDATES ⬇️
Fri, 10th Jan, 2025@
LEAD NEWS
👇
1.तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती, नाक की होगी सर्जरी।
2.अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने पोर्न स्टार को रिश्वत देने के मामले में सजा में देरी करने की नव निर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की याचिका को किया खारिज, आज ही फैसला।
3.सौरव गांगुली को जमीन आवंटन मामले की HC में सुनवाई, हाई कोर्ट ने कहा- मूल्यांकन के बाद होगी जमीन की नीलामी, 13 फरवरी को HC को सौंपी जाएगी रिपोर्ट।
4.राज्य के हिंदीभाषी समाज को बांटने की हो रही कोशिश, विधायक विवेक गुप्त ने लोगों को किया सचेत।
5.मेदिनीपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक्सपायरी स्लाइन चढ़ाने का आरोप, प्रसूता महिला की मौत, 4 अन्य की हालत गंभीर; अस्पताल प्रशासन ने साधी चुप्पी।
6.भाटपाड़ा नगर पालिका भ्रष्टाचार मामले में CID के समक्ष फिर उपस्थित नहीं होंगे MLA पवन सिंह, विधानसभा में स्थायी समिति की बैठक का दिया हवाला, कल भवानी भवन में पूर्व BJP सांसद अर्जुन सिंह से हुई थी पूछताछ।
7.कोलकाता पुलिस STF का बिहार पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन, मधुबनी में हथियार फैक्ट्री का उद्भेदन, तमंचे बनाने के काफी उपकरण बरामद
8.SLST नौकरी की मांग कर रहे 37 वर्षीय प्रदर्शनकारी की मौत, 2 जनवरी को विकास भवन अभियान में हुआ था शामिल, बीमार होने के बाद तमलुक अस्पताल में कराया गया था भर्ती।
9.HC ने कोलकाता पुस्तक मेले के आयोजक पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के खिलाफ APDR की याचिका खारिज की, मेले में स्टॉल नहीं मिलने का लगाया था आरोप।
10.दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP का केजरीवाल के घर तक पूर्वांचल सम्मान मार्च; कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़े, पुलिस ने वाटर कैनन चलाई।
11.महाराष्ट्र के पालघर में एक फ्लैट में विस्फोट, चार घायल; परफ्यूम की बॉटल्स पर एक्सपायरी डेट बदल रहे थे।
12.स्कूलों में बम की धमकी 12वीं के स्टूडेंट ने दी:हिरासत में बोला- एग्जाम से बचने के लिए दिल्ली के 23 स्कूलों को ईमेल भेजा।
13.बिहार से NEET की तैयारी करने कोटा आई छात्रा 4 दिन से लापता, नहीं मिल रहा सुराग।