आत्महत्या और 1 साल की मशक्कत, वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वाले अब उगलेेंगे सारे राज
वीडियो कॉल कर युवक-युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने व युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार युवकों पंकज कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी सैदमपुर थाना गोबिंदगढ़ जिला अलवर (राजस्थान) व सचिन पुत्र रिखी निवासी लीलही, थाना मालाखेड़ा जिला अलवर राजस्थान को शनिवार को जवाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जाएगा।
आखिरकार इस गिरोह का मास्टर माइंड कौन है और कितने लोगों को इन्होंने अपने चंगुल में फंसाकर ब्लैकमेल किया है, इसका भी खुलासा होगा। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों ने मच्छोट के 21 वर्षीय मनीष राणा को वीडियो कॉल करके उसका नग्न वीडियो बना लिया था तथा उससे पैसे की मांग कर रहे थे। युवक ने एक बार तो बेइज्जती के डर से उनके खाते में 11 हजार की राशि डाल दी थी, परंतु दोबारा फिर पैसों की डिमांड की जाने लगी तो पैसे न होने के कारण युवक ने पहली जनवरी 2024 को अपने चाचा को व्हॉट्सएप पर सुसाइड नोट भेजकर आत्महत्या कर ली थी। घर से कुछ दूर जंगल में मनीष का शव मिला था। पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही थी। एक साल के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके दो आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि युवकों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी तथा गिरोह के अन्य सदस्यों को भी दबोचा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।